शाह रुख खान के लाडले आर्यन खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वजह भी खास है। हाल ही में उन्होंने शाह रुख खान के साथ क्लोदिंग ब्रांड D’yavolx का विज्ञापन शूट किया। अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन शुरू करने के बाद आर्यन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस वह वेब सीरीज के डायरेक्शन को लेकर सुर्खियों में है, जिसका नाम तय हो चुका है।
आर्यन खान ने जिस क्लोदिंग ब्रांड का विज्ञापन शुरू किया, उसका निर्देशन उन्होंने खुद किया था। वैसे आर्यन के डायरेक्शन में बनने वाले इस विज्ञापन का तो टीजर मात्र शेयर किया गया था। अब आर्यन इससे बड़े लेवल पर खुद को स्थापित करने की तैयारी में हैं। विज्ञापन के बाद वह वेब सीरीज के निर्देशन में हाथ आजमाते नजर आएंगे।
साल 2022 में आर्यन खान ने डायरेक्शन डेब्यू की घोषणा की थी। उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया था कि राइटिंग का काम पूरा हो गया है। बस एक्शन कहने का इंतजार है। जब से आर्यन खान के एक्टिंग में नहीं, बल्कि डायरेक्शन में हाथ आजमाने की खबर सामने आई है, तब से फैंस में उनका काम देखने का क्रेज और बढ़ गया है।
Leave a comment