इंदौर मध्य प्रदेश दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान मे आगामी 7 से 13 अक्टोबर को आयोजित तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की यात्रा इंदौर से जायेगी फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि महायात्रा की पूर्व तैयारियों के लिए इंदौर से सोशल ग्रुप सदस्य , एवं फेडरेशन पदाधिकारियों का दल सर्वश्री प्रदीप चौधरी, हेंसल पहाड़िया, कमल अग्रवाल एवं सुमत लूहाड़िया ने आज तीर्थराज सम्मेद शिखरजी में प.पू. १०८ श्री प्रमाणसागरजी महाराज के पावन दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। दर्शन के पश्चात गुरुदेव ने चर्चा का समय दिया, विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, पश्चात गुरुदेव ने बहुत बहुत आशीर्वाद प्रदान किया। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
गुरुदेव ने महा यात्रा के दौरान तीर्थ राज सम्मेद शिखरजी में आयोजित रथ यात्रा एवं फेडरेशन के तत्वावधान में मंडल विधान पूजन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनमे सम्मिलित होने का आश्वासन दिया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment