नई दिल्ली,
पर्दे पर हर तरह का किरदार निभा पाना चुनौतीपूर्ण काम होता है। फिल्मी अभिनेत्रियों को कहानी के अनुसार कैरेक्टर्स निभाने होते हैं। एक्ट्रेस के पास उन किरदारों को सिर्फ प्ले करने की जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि उन्हें बेतरहीन ढंग से रुपहले पर्दे पर इस कदर उतारना होता है कि वह रियल ही लगे।
कई तरह के कैरेक्टर्स के बीच एक कैरेक्टर तवायफ का भी होता है, जो किरदार अब तक कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है। इस रोल को निभाना आसान बात नहीं होती। सिल्वर स्क्रीन पर इस कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए अभिनेत्रियों को अपनी भाषा शैली सहित काफी कई चीजों में मेहनत करनी होती है। आज हम आपको उन अभिनेत्रयों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पर्दे पर वैश्या का किरदार निभाने के लिए जान फूंक दी थी
आलिया भट्ट
2022 में आई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट ने इसी नाम की एक वैश्या का रोल प्ले किया था। उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि ग्रे शेड कैरेक्टर होने के बावजूद लोगों ने उन्हें इस रूप में पसंद किया। हालांकि, गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में आलिया ने वैश्याओं के दर्द को भी दिखाया था।
शर्मिला टैगोर
आपको राजेश खन्ना की फिल्म का डायलॉग ‘पुष्पा आई हेट टियर्स’ जरूर याद होगा। यह ‘अमर प्रेम’ फिल्म थी, जिसमें शर्मिला टैगोर ने तवायफ का किरदार निभाया था। अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार शर्मिला टैगोर इस किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा था।
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की वह अभिनेत्री हैं, जिन्हें एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी महारथ हासिल है। उन्होंने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘देवदास’ में चंद्रमुखी चौटाला का रोल प्ले किया था, जो कि वैश्या का किरदार था। फिल्म में दिखाया गया है कि चंद्रमुखी, देवदास (शाह रुख खान) की दीवानी है। उन पर फिल्माए गए गाने और इस पर किया गया हुक स्टेप आज भी चर्चित है।
Leave a comment