हरदा,मध्यप्रदेश
प्रदेश के जल संसाधन तथा मत्स्य पालन विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने वार्ड क्रमांक 17 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस भवन की लागत लागत 25 लाख रुपए है । इसके अलावा मंत्रीद्वय ने नगर पालिका हरदा 10 नये कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण , अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने उद्बोधन में लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को राशन मिलना चाहिए कोई भी व्यक्ति पात्र व्यक्ति छूटे नहीं।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना महिलाओं को लिए आर्थिक रूप से मजबूत करेगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया ने लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया, साथ ही कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है वे हमेशा हर क्षेत्र में आगे रहती है।
रिपोर्ट तरुण सराफ


Leave a comment