बालाघाट, मध्यप्रदेश
बालाघाट- भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल
में समस्त प्रकोष्ठों की कार्यसमिति बैठक की गई जिसमे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सहित अन्य 16 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक एवं जिला संयोजकों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितान्ंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बारी-बारी से संयुक्त बैठक को संबोधित किया गया।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने प्रकोष्ठों के विषयों का गहन अध्यन होना चाहिए, आप सब लोग मुख्यधारा में हैं कोई भी यह ना समझे कि हमारा दायित्व कम है।
बालाघाट भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे ने चर्चा के दौरान बताया की मध्यप्रदेश भाजपा प्रकोष्ठों की संयुक्त कार्यसमिति में प्रकोष्ठों की कार्य संस्कृति, कार्य विस्तार एवं 2023 में पुनः भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा हुई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखिलेश खंडेलवाल के नेतृत्व में हमारे प्रकोष्ठ ने पूरे प्रदेश में मंडल स्तर तक अपना गठन कर लिया है, प्रदेश सह संयोजक एवं जबलपुर संभाग प्रभारी दीपक नाहर के नेतृत्व में हमारा जबलपुर संभाग के पदाधिकारी लगातार झुग्गी बस्तियों में प्रवास कर रहे है।भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने सफलतम मंच संचालन किया एवं विधिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अरुण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – अजीत मिश्रा बालाघाट
Leave a comment