मध्यप्रदेश
पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. सतीश कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की अनुशंसा से पन्ना जिले में थाना कोतवाली पन्ना में कार्यरत सउनि रामकृष्ण पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में कार्यरत प्र.आर. मनोज कुमार एवं प्र.आर. प्रदीप गर्ग को पुलिस विभाग में सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवायें प्रदान किये जाने पर DGCR ( DIRECTOR GENERAL’S COMMENDATION ROLL) पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
DGCR (पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र एवं मेडल) पुलिस विभाग में कम से कम 15 वर्ष की सराहनीय सेवा अवधि पूर्ण पुलिस अधि0/ कर्मचारियों को प्रदेश स्तर पर समीक्षा उपरान्त पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा प्रदान किया जाता है। पन्ना पुलिस में कार्यरत 03 पुलिस अधि0/ कर्माचारियों को सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रदेश स्तर पर दिये जाने वाले DGCR महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र एवं मेडल) सम्मान से सम्मानित किया गया है।
रिपोर्ट-आसिफ खान
Leave a comment