हरदा,मध्यप्रदेश
सिविल लाइन थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर व अफीम तस्करी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस करीब 4 लाख के माल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
हरदा शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और अफीम बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है आरोपी गणों के कब्जे से करीब 84 ग्राम ब्राउन शुगर 1 किलो 300 ग्राम अफीम एक मोटरसाइकिल जुमला कीमत 4 लाख जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 व 8/18 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दिनांक 13.04.23 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी हरदा शहर में व आसपास देहात क्षेत्रों में ब्राउन शुगर व अफीम बेचते थे तथा आरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पकड़े गए आरोपीयो के नाम 01.अफीम बेचने वाले मुख्य तस्कर एलकार सिंह राजपूत मदनलाल राजपूत उमर 28 साल निवासी पटेल मोहल्ला ग्राम गंगापुर आगर मालवा थाना बड़ोद उसका पार्टनर 02. दीपक शर्मा उर्फ पंडित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम भादूगांव थाना हंडिया जिला हरदा तथा ब्राउन शुगर बेचने वाले कमलेश शर्मा पिता गणेश शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम झालवा हरदा।
जप्त सामग्री का विवरण मोटरसाइकिल एमपी 47 एमजी 6241 आरोपियों के कब्जे से 84 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती दो लाख रु एवं 1 किलो 300 ग्राम अफीम कीमत दो लाख रुपए मोटरसाइकिल कीमत ₹50000 है तथा. उपरोक्त आरोपियों में आरोपी कमलेश पुराने हत्या के मामले में आजीवन कारावास से दंडित है तथा न्यायालय से जमानत पर है।
उक्त पुलिस टीम में सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन के स्टाफ उप निरी. संतोष रघुवंशी उप निरी. तरुण विक्रम सिंह चौहान सहायक उप निरी. संदीप कुशवाहा सहायक सहा. उप निरी. संतोष बामने सहा. उप निरी. सुनील गुप्ता प्रधान प्र.आर. बृजेश साहू मुरारी दुबे अजय तिवारी आर. प्रदीप मालवीय आर. राहुल वर्मा आरक्षक उमेश पवार आर. रॉबिन सिंह आर. सुनील शर्मा आर. सुमेर यादव आर. राहुल ठाकुर आर. आशीष खादी कर कर सैनिक संतोष ओझा महिला आर. मीना व थाने के समस्त स्टाफ द्वारा थाना।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment