Policewala
Home Policewala पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना ली बैठक
Policewala

पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना ली बैठक



कटनी मध्य प्रदेश
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अपराध से संबंधित कई बिंदुओं एवं अपराध पर शिकंजा कसने के लिए कार्य योजना तैयार की।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने उनके भ्रमण करने, लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने, पूर्व चुनाव अपराधों का निकाल कराने व स्थायी वारंटियों व ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी बिंदुओं पर निर्देश दिए।
थानावार लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान समय सीमा में निराकृत करने के लिए भी बैठक में निर्देश दिए। इसके अलावा थानावार लंबित मर्ग की समीक्षा कर लंबित मर्ग की समीक्षा के लिए निर्देश दिए। लघु अधिनियम के अपराधों को 15 दिवस में चालानी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने हेतु आदेशित किया गया, जिससे कि थानों पर अकारण अपराध विलंब ना हो।
थानावार गुम बालक बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा कर अधिक से अधिक गुम बालक बालिकाओं एवं गुम इंसान को दस्तयाबी हेतु थाना-अनुभाग स्तर पर अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए।
अनुसूचित जाति व जनजाति के लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर इनका अधिक से अधिक निराकरण हेतु करने हेतु निर्देश दिए गए ।
लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की पतासाजी हेतु हर सम्भव प्रयास करने हेतु आदेशित किया । पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास करें इस हेतु पूर्व में पकड़े गये एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से पूछताछ करते हुये उनकी गुजर बसर की जांच कर चोरी गयी सम्पत्ति की अधिक से अधिक बरामदगी करें।
2 माह से अधिक अवधि के लंबित एस.सी./एस.टी. के प्रकरणों की आपके द्वारा समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आदेशित किया कि मान्नीय न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजित प्रकरण की सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग की जावे साथ ही पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।

माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी समंस एवं वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशानुसार जनमानस को साइबर क्राइम की घटनाओं से बचाने व जागरूक करने के उद्देश्य हेतु विशेष रूप से निर्देश दिए कि साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्ति की तुरंत हर संभव सहायता करने के साथ ही साइबर क्राइम से बचने के संबध में बरती जाने वाली सावधानियों बारे विशेष रूप से जागरूक करें। सायबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व हेल्प लाइन पोर्टल बारे आमजन को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे ।

पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को निर्देश दिये कि पैदल भ्रमण कर जनता से जनसंवाद करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर जाँच-पडताल करें।

अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, एसडीओपी वि0गढ कृष्णपाल सिंह, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह, डीएसपी महिला सेल शालिनी परास्ते एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें ।

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला प्रशासन के निर्देश को मजाक बना रहे दशरमन समिति प्रबंधक संतोष दुबे

कटनी मध्य प्रदेश धान उपार्जन को लेकर कटनी जिला प्रशासन इन दिनों...

बस्तर: नक्सलवाद के दंश और अराजकता का दलदल

बस्तर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद दशकों से एक ऐसा जटिल...

लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु सतर्कता और जागरूकता नही रखी तो आपके डाटा का हो सकता है Misuse.”

इंदौर मध्य प्रदेशविद्या विजय बाल मंदिर स्कूल के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस...

चेतना 3.0 एवं महिला सुरक्षा संवाद,हम होंगे कामयाब पखवाड़े हेतु उत्कर्ष क्लासेज इंदौर में हुआ सेमिनार

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा महिला सुरक्षा संवाद...