मैहर मध्य प्रदेश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर श्री मुकेश कुमार वैश्य के स्थानांतरण पश्चात आज दिनांक 19/03/25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल ,अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एवम नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक की मौजूदगी में मुकेश वैश्य जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। 16 माह के कार्यकाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य का पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, पुलिस लाईन एवम नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल ने मुकेश वैश्य जी द्वारा मैहर पदस्थापना के दौरान किए गए कानून व्यवस्था ड्यूटी एवम नवीन जिले में पुलिस विभाग के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतू शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक द्वारा, श्री मुकेश वैश्य जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । विदाई समारोह में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक के एन बंजारे, थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार , रक्षित निरीक्षक श्री नृपेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी मर्यादपुर एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ शामिल रहा।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment