कटनी मध्य प्रदेश
पुलिसवाला न्यूज़ द्वारा पूर्व में गोपालपुर पावर हाउस की लाइन जोड़ जाने के कारण दशरमन विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई थी जिसकी खबर पुलिसवाला द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी प्रकाशित खबर में 33 केवी की तार और जम्फर लगातार टूट रहा था खबर को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षण यंत्री श्रीराम पांडे द्वारा कटनी विद्युत विभाग डी ई को विद्युत सुधार के लिए निर्देशित किया गया था इसके बाद अधिकारियों की बातचीत के बाद मझगवां 33 केवी लाइन को पुनः दशरमन सब स्टेशन में जोड़ा गया और मझगवां से 33 केवी लाइन से गोपालपुर सबस्टेशन को विद्युत प्रदान की गई जिससे विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ पुलिस वाला न्यूज़ की खबर का असर हुआ
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment