इंदौर मध्यप्रदेश
स्क्रेप का माल नही देने पर गुस्से में किया अपराध
इन्दौर – 12 मई 2023 – आज दिनांक 12.05.2023 को फरियादी सोमचंद पिता चेनराज जैन उम्र 51 साल निवासी 144, हाईलिंग सिटी छोटा बांगड़दा इन्दौर* ने थाना बाणगंगा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह अपनी फैक्ट्री गौरीनंदन पेपर वर्ल्ड पर उपस्थित थे कि उनका पुराना नौकर अर्जून पिता रमेशचंद्र माली उम्र 28 साल निवासी कांवेरी नगर इन्दौर* जिसकों उन्होने स्क्रेप का माल देने से मना किया था फैक्ट्री पर जबरजस्ती पेट्रोल की बॉटल लेकर आ गया और फरियादी सोमचंद को जान से मारने की नीयत से बॉटल में भरा पेट्रोल फरियादी के ऊपर डाल दिया और लाईटर से आग लगाने लगा जिसको फरियादी ने धक्का देकर नीचे गिराया जो आऱोपी अर्जुन को फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य कर्मियों ने पकड़ा और थाने लेकर आये । फरियादी सोमचंद पिता चेनराज की रिपोर्ट पर आरोपी अर्जुन माली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 774/2023 धारा 307 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में घटना स्थल के फुटैज में आरोपी अर्जुन पेट्रोल की बॉटल ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी अर्जुन पिता रमेशचंद्र माली उम्र 28 साल निवासी कांवेरी नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment