फिरोजाबाद
थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत में भटक रहे 4 अबोध बच्चों को कड़ी मेहनत के बाद परीजवारीजनों को ढूँढ़कर किया उनके सुपुर्द ईवेन्ट सं0-4104 के द्वारा जानकारी हुई कि ब्रह्मपुरी मोहल्ला में चार अबोध बच्चे भटक कर रो रहें हैं पीआरवी द्वारा तत्परता से सन्दर्भित स्थल पर पहुंचकर चारों बच्चों को पीआरवी में लेकर उनके परिजनों की तलाश की गयी । चूकि बच्चे कुछ बता नही पा रहे थे, उनमें से एक बच्ची मधु ने अपने पिता का नाम संजू बताया लेकिन पता नही बता पा रही थी, नाले की तरफ रहना बता रही थी । तब बच्ची के इशारे के अनुसार गंगानगर में पहुंचे । वहां के स्थानीय पार्षद से सम्पर्क किया । काफी प्रयास के बाद गंगानगर, रेहना थाना क्षेत्र उत्तर में बच्चों के परिजनों के पास पहुँचकर सभी बच्चों को परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया बच्चों के नाम इस प्रकार है
1-मधू (उम्र करीब 5 वर्ष) पुत्री श्री संजू
2-नन्ही (उम्र करीब 3 वर्ष) पुत्री श्री संजू
3-पवन उर्फ टिल्लू (उम्र करीब 4 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार
4-श्रृष्टि उर्फ गुड्डा (उम्र करीब 3 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार
निवासीगण-मो0 गंगानगर, रेहना थाना क्षेत्र उत्तर फिरोजाबाद
पीआरवी कर्मियों द्वारा चारों बच्चों को उपरोक्त परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जिसकी परिजन और समाज में पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है एवं पुलिस के प्रति विश्वास जागरूक हुआ
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment