हरदा,मध्यप्रदेश
परिवहन विभाग के दल ने गत दिवस बिना पंजीयन, बिना वैध दस्तावेजों के संचालित हार्वेस्टर और भूसा मशीने, ऑटो रिक्शा, मालवाहक, यात्री वाहन व लोडिंग वाहन की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 1 हार्वेस्टर, 3 भूसा मशीन, 1 बिना परमिट ऑटो रिक्शा तथा 4 ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर की। कार्यवाही के दौरान 18500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment