Policewala
Home Policewala परम पूज्य श्री शौर्यरत्नविजयजी म.सा. के 36 उपवास एवं सिंपलबेन शाह के 30 उपवास का भव्य पारणा महा महोत्सव 2 एवं 3 अगस्त को
Policewala

परम पूज्य श्री शौर्यरत्नविजयजी म.सा. के 36 उपवास एवं सिंपलबेन शाह के 30 उपवास का भव्य पारणा महा महोत्सव 2 एवं 3 अगस्त को


इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, तिलकनगर में प.पू. आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्नसूरीश्वरजी महाराजा एवं आचार्य भगवंत श्रीमद विजय पद्मभूषणरत्नसूरीश्वरजी के शिष्य मुनिराज श्री शौर्यरत्नविजयजी जिनकी दीक्षा के मात्र कुछ महीने ही हुये है उन्होंने केवल 18 वर्ष की आयु में 36 उपवास (केवल गर्म जल के आधार पर) 36 उपवास की उग्र तपस्या करने का वचन अपने गुरुदेव को दीक्षा के समय दिया था। उनका 36 उपवास का उग्र तप 2 अगस्त को पूर्ण होगा साथ ही एवं उनकी सांसारिक मातुश्री सिंपलबेन शाह के 30 उपवास का पारणे का महामहोत्सव का कार्यक्रम का शुभारम्भ 2 अगस्त को तप वंदना के अद्भुत संगीतमय कार्यक्रम के साथ प्रातः 9 बजे होगा जिसमे आचार्य भगवंत श्रीमद विजय पद्मभूषणरत्नसूरीश्वरजी महाराजा एवं उनके शिष्य ऋषभरत्नविजयजी एवं तीर्थंकररत्नविजयजी म.सा. प्रवचन के माध्यम से जनमानस को सम्बोधित करेंगे, उपरोक्त अवसर पर सरल साध्वी प्रवरा श्री विजयप्रभाश्रीजी एवं भक्तिरेखाश्रीजी म.सा. सहित कुल 22 ठाणा महाराज साहब एवं चतुर्विधि संघ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर में 2 बजे चोबीसी एवं रात्रि में तप अनुमोदनार्थ रात्रि में 8 बजे प्रसिद्द संगीतकार मोन्टुभाई एवं संयम भाई की भक्तिनिशा का भी आयोजन होगा। चातुर्मास समिति के दिलीप शाह एवं मुकेश पोरवाल के अनुसार गुरुवार 3 अगस्त को प्रातः 8 बजे भव्य वरघोड़ा (जुलुस) प्रारम्भ होगा, जो की तिलक नगर जैन श्वेताम्बर मंदिर से प्रारम्भ होगा जिसमे वर्षावास हेतु विराजित समस्त साधु-संत एवं समाजजन शामिल होकर कार्यक्रम के लाभार्थी समिति के कोषाध्यक्ष
कमल – चंद्ररेखा फुलेचा के निवास स्थान पर पहुंचेगा एवं वहा पर आचार्यश्री के पगलिये व सकल श्रीसंघ की नवकारसी होगी। उपरोक्त कार्यक्रम में समाज प्रमुख कल्पक गाँधी, राजेश जैन युवा, नरेश भंडारी, शेखर गेलड़ा, संदीप पोरवाल, वीरेंद्रजी बम, अजय सुराणा, अजय चेतना, पारस कोठारी, विकास जैन, सहित कई लोग शामिल होंगे। आयोजन समिति एवं लाभार्थी ने समाज के सभी धर्मानुरागी बंधुओ से उक्त 2 दिवसीय कार्यक्रम में पधारने की अपील भी की है।
भवदीय
राजेश जैन युवा
94250-65959 रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

राजवाड़ा पर नुक्कड़ सभा इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए लगाई

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी क्राइम ने नागरिकों को साइबर अपराधों के...

पेसा महोत्सव दिवस पर ग्राम पंचायत बरौदी माल में कार्यक्रम आयोजित

डिंडौरी मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत बरौदी माल, जनपद पंचायत शहपुरा, जिला डिंडोरी में...

सीएम राइज स्कूल शहपुरा में वीर बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

डिण्डौरी जिले के शहपुरा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल में वीर बाल...

फंस सकते हो आप सेक्सटॉर्शन गैंग के जाल में।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की साइबर अवेयरनेस की क्लास में SAGE...