जिला ब्यूरो पन्ना मध्यप्रदेश
शेष बची हुई दुकानें लॉटरी/ई टेंडर से निष्पादित होंगी।
मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शराब दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया नवीन आबकारी नीति के अनुरूप चल रही है। इसी के अंतर्गत पन्ना जिले में भी दिनांक 27 फरवरी से 3 मार्च के बीच वर्तमान लाइसेंसियों से वार्षिक मूल्य से 10 % वृद्धि के साथ नवीनीकरण के आवेदन आमंत्रित किये गए थे। जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार ने बताया कि पन्ना जिले की कुल 16 मदिरा दुकान समूह में से 12 मदिरा दुकान समूहों पर नवीनीकरण के आवेदन प्राप्त हुए है। जो कुल मदिरा दुकानों का 83.3 % है। इनका मूल्य 100 करोड़ 62 लाख 33 हजार 719 रुपये है। शेष बचे 4 मदिरा दुकान समूहों में अजयगढ़ समूह, सलेहा समूह, धरमपुर समूह और मड़ला समूह है। इन चार समूह में 10 मदिरा दुकानें है । जिनका मूल्य 20 करोड़ 12 लाख 98 हजार 472 रुपये है।
आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि इन चार मदिरा दुकान समूहों के निष्पादन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । प्रत्येक मदिरा दुकान समूह का लॉटरी आवेदन फॉर्म 30,000 रुपये का है । अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन सहित ) संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में स्थित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है । यदि लॉटरी में भी कोई समूह शेष बचता है, तो उसका निष्पादन ई-टेंडर के माध्यम से किया जाएगा । जिन समूहों का नवीनीकरण द्वारा निष्पादन हुआ है ।
उनमें निम्न समूह सामिल है।
1 बेनीसागर समूह पन्ना -लाइसेंसी अरविंद पाण्डेय
2 पवई समूह – लाइसेंसी महेंद्र राय
3 अमानगंज समूह -लाइसेंसी आशीष राय
4 मोहनपुरवा समूह पन्ना – लाइसेंसी – विनोद राय
5 गुनोर समुह – लाइसेंसी – मेसर्स कैलादेवी एसोसिएट्स
6 मोहन्द्रा समूह – श्रीमती सुधा राय
7 देवेंद्र नगर समूह – सौरभ राय
8 शाहनगर समूह – मेसर्स केडीआई ग्रुप
9 रैपुरा समूह – राजेश यादव
10 टिकरिया समूह – आशीष शिवहरे
11 बृजपुर समूह – अमित शर्मा
12 बरियारपुर समूह – राहुल सिंह।
Leave a comment