ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश
तबाह हुआ किसान दाने-दाने को मोहताज यूं कहें कि क्षेत्र के किसानों का आज का काला दिन
मध्य प्रदेश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है, जिसकी वजह से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। पन्ना मे तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इससे सबसे ज्यादा मुश्किलें किसानों आ रही हैं। प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों को वर्बाद कर दिया है। पन्ना जिले के दर्जनों ग्रामों में ओलावृष्टि हुई इस कदर ओले गिरे की किसानों के देखते देखते खेतों में सफेदी छा गई। कुल मिलाकर फसल पूर्णता बर्बाद हो गयी, जिसमें पन्ना क्षेत्र सहित कई ग्रामों में किसानों की फसलें चौपट हो गई। इटोरी, जिजगांव ,चिकलहाई, पिपरिया कलां, मडियाकला, झगरा, बिल्हा, मडिया हिनौता कमताना गड़ोखर, जुड़ी,महेवा घटारी, सहित दर्जनों गांव में भारी बारिश और ओले गिरे।
पन्ना जिला क्षेत्र में लगातर पिछले 10 दिनों से मौसम में बदलाव के कारण पकी हुई फसलें गेहूं, चना की खड़ी फसलें खेतों में आड़ी हो गई हैं। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।
Leave a comment