जिला सीधी
कलेक्टर Saket Malviya ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों में पटवारी का नाम, मोबाइल नम्बर एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहने हेतु निर्धारित दिवस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्पष्ट रूप से अंकित कराया जाये एवं अपने तहसील के समस्त पटवारियों को अनिवार्य रूप से नियत दिवस में मुख्यालय में रहने एवं निवास करने संबंधी प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र पर तैयार कर 3 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बताया कि आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र. ग्वालियर से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में निर्देशित किया गया था कि समस्त हल्का पटवारी अपने हल्केे में सतत रूप से उपस्थित रहकर शासकीय कार्य का सम्पादन करेंगे। साथ ही सप्ताह में दो दिवस सोमवार एवं गुरूवार को ग्राम पंचायत के मुख्यालय भवन में उपस्थित रहकर राजस्व विभाग की सेवाएं देना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment