चंदेरी माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्रीमान पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति तहसील चंदेरी के तत्व धान में दिनांक 9/9/2023 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया इस बैठक में न्यायिक अधिकारीगण और न्यायधीश अपर जिला सत्र न्यायाधीश शाहबुद्दीन हाशमी, रीतिका मिश्रा पाठक अंशुल जैन तथा राज्य द्वारा नियुक्त अपर अभियोजक अंशुल कटारिया एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव हुआ।दीपक श्रीवास्तव अनिल तिवारी शैलेंद्र सुमन अशोक चौरसिया आलोक चौरसिया एवं श्री इदरीश खान पठान अन्य अधिवक्तागण के साथ मध्यांचल बैंक पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई बैंक के प्रतिनिधि लोग व नगर पालिका के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री शाहबुद्दीन हाशमी के न्यायालय में कल 156 प्रकरण रखे गए जिसमें से 23 प्रकरणों का निराकरण हुआ हुआ श्रीमती रीतिका मिश्रा पाठक के न्यायालय में कुल 45 प्रकरण रखे गए जिसमें से 27 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं श्री अंशुल जैन के न्यायालय में कल 67 प्रकरण रखे गए जिसमें से 20 प्रकरणों का निराकरण हुआ। नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका की कुल 325 कैस रखे गए जिसमें से 44 प्रकरणों का निराकरण हो सका एवं रुपए 152600 रिकवरी नगर पालिका को हुई।
वही बैंक के किसी भी केस का निराकरण नहीं हो सका
विद्युत विभाग के कुल 219 में से 22 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिससे रुपए 116589 रिकवरी हुई
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment