छत्तीसगढ़
रायपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात देश की राजनीति के लिए बहुत अहम मानी जा रही है। विपक्षी एकता को लेकर भी इसमें कोई निर्णय हो सकता है।
नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे पहले से विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं और कांग्रेस को साथ ले चलने के लिये भी तैयार हैं और वे विपक्षी दलों को कांग्रेस की अगुआई के लिए सहमत भी कर सकते हैं। हालाँकि कुछ विपक्षी पार्टियां उनके इस प्रस्ताव के विरोध में हैं, पर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि नीतीश यूपीए के बढ़ा कर मज़बूत सकते हैं।
कुछ विपक्षी दलों में नीतीश की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा का डर भी है पर नीतीश खुद ही पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं और यूपीए का जो भी फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा।
आम चुनाव 2024 से पहले हो रही इस मुलाकात के बाद अनुमान है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में यूपीए के संयोजक बनाए जा सकते हैं।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment