Policewala
Home Policewala निःशुल्क विज्ञान कैम्प के समापन पर प्रमाण पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिले
Policewala

निःशुल्क विज्ञान कैम्प के समापन पर प्रमाण पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिले

सिरसागंज:-

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर चौदह दिवसीय निःशुल्क विज्ञान कैम्प का समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस चौदह दिवसीय विज्ञान कैम्प में विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया गया। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि इस चौदह दिवसीय निःशुल्क विज्ञान कैम्प में प्रथम दिवस पर नीले रंग का हरे रंग में परिवर्तन, द्वितीय दिवस पर नाचती जादुई गोलियाँ, तृतीय दिवस पर विसरण एवं हल्दी से सिंदूर बनाने का रहस्य, चतुर्थ दिवस पर अम्ल एवं क्षार को ढूंढा, पंचम दिवस पर आलू एवं तीली की सहायता से कार्बनिक यौगिकों की संरचना, षष्ठम दिवस पर मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित, सप्तम दिवस पर चाकू से किया दिखावटी घायल, अष्टम दिवस पर बिना स्याही के लिखावट, नवम दिवस पर शीशे पर भूत का प्रकट होना के प्रयोग, दशम दिवस पर विद्यार्थियों को डॉ अब्दुल कलाम जी के दस सूत्रों का संकल्प, एकादश दिवस पर अंधविश्वास पर स्लोगन प्रदर्शन, द्वादश दिवस पर भारतीय वैज्ञानिकों की जीवनी, त्रयोदशी दिवस पर वैज्ञानिकों पर पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए जिला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी फिरोजाबाद डॉ उज्ज्वल कुमार, उपाध्यक्ष सीडीओ फिरोजाबाद श्रीमती दीक्षा जैन, सचिव डीआईओएस फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जनपद की समस्त मीडिया वर्ग का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कु अल्तिशा, शिवानी यादव, अवन्तिका शर्मा, भूमि गुप्ता, रोली यादव, स्नेहा बघेल,पावनी जैन, संयुक्ता, निवेदिका, स्नेहा बघेल, तनवी जादौन, दीक्षा, सोनाली, संस्कृति जैन, अनुज कुशवाह, ब्रजमोहन, कृष्णा, रोहित राजपूत, रितिक बघेल, विकल्प शर्मा, प्रियांशु, रितिक कुशवाह, आशीष कुमार, शुभम जादौन, महेंद्र सिंह, आयुष, अनुराग, रोहन, लोकेश, शिवम कुमार, मोहन, शुभम जैन, सोहिल जैन, हारून, अयाज, अली हसन, मीर खान, सुएब खान, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा को

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...