सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन मे एवं एसडीओपी चित्रकूट के मर्गदर्शन मे थाना प्रभारी सभापुर निरी.राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे निम्नानुसार कार्यवाही की गयी –
दिनांक 25/04/2023 को फरियादी वंदना सिंह थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23/04/2023 फरियादी की नाबालिक पुत्री रानी ( परिवर्तित नाम ) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के संबंध मे लेख कराया । रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना सायवर सेल की मदद एवं मुखबीर की सहायता से पता तलास कर दिनांक 30.04.2023 को सभापुर पुलिस टीम द्वारा सतना से दस्तयाब कर अपहृत बालिका को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया । अपहृत बालिका की दस्तयाबी मे निम्नांकित अधिकारी कर्मचारियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
सराहनीय भूमिका – उनि.बी.के.तिवारी , सउनि.इदरीश खान ,आर.1056 मंगल सिंह ,आर. 947 प्रहलाद सिंह ।
रिपोर्टर *आशीष चतुर्वेदी*
Leave a comment