नारायणपुर
बलिदानी जवानों को दी आईटीबीपी ने श्रद्धांजलि
नारायणपुर कैंपर में 20 अगस्त को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो वीर बलिदानों सुधाकर सिंदे सहायक सेनानी व गुरमुख सिंह सहायक उपनिरीक्षक को बंधन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मैं इस सामरिक मुख्यालय में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि व 2 मिनट का मौन रखा गया सामरिक मुख्यालय सीओ बी मइस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए
बता दें कि सामरिक मुख्यालय की इस समय कडे मेटा सी ओ बी जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ के एरिया में चारों तरफ गश्त करने के दौरान 20 अगस्त 2021 को नक्सलियों द्वारा दोनों जवानों को ऊपर घात लगाकर की गई अंधाधुन गोलीबारी में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत घटनास्थल पर ही बलिदान हो गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शैलेश कुमार शैलेश कुमार जोशी सेनानी 45v वाहनी सामरिक मुख्यालय के अन्य अधिकारियों हिमवीर तथा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से राणा युद्धवीर सिंह उपमहानिरीक्षक सामरिक मुख्यालय चित्र मुख्यालय भुवनेश्वर ने बलिदानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर उनके गृहनगर नांदेड महाराष्ट्र वह लुधियाना पंजाब में भी सुंधा जिली कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सामरिक मुख्यालय के प्रतिनिधियों के साथ 44 व 26 वाहिनी ,,पदाधिकारी गणमान्य नागरिकों फ्री वाली भी सम्मिलित हुए
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment