नारायणपुर
9 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में वीर शहीद गुंडाधुर एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन किया
आज जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी समाज की हितग्राहियों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए विधायक कश्यप ने कहा कि आदिवासी समाज की आगे बढ़ाने के लिए हमें संगठित होकर
संस्कृति परंपरा रहन सहन बोली भाषा के साथ संगठित रहकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जा रही है जल जंगल जमीन को बचाने की आवश्यकता है आदिवासियों की संस्कृति परंपरा बचाने के लिए सरकार द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं गांव-गांव में देव गुड़ी घोटूल माता गुड़ी का संरक्षण किया जा रहा है जमीन व जंगल को बचाने के लिए आदिवासी समाज को सदैव आगे आना चाहिए कश्यप ने कहा कि जल जंगल जमीन आदिवासी की संपत्ति होती है जमीन और जंगल लगातार समाप्त हो रहा है उसे संरक्षण करने की आवश्यकता है हमें वातावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगा कर सुरक्षित करना है
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष कश्यप ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है उन्हें कहा कि आदिवासियों में देवी देवताओं की आस्था है जिसके लिए देवगढ़ की सरक्षण एवं संवर्धन भी किया जा रहा है विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी समाज के बच्चों को जो कक्षा दसवीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओरछा के बच्चों को भी स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को कलेक्टर अजीत बसंत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है आदिवासी समाज के वीर सपूतों ने स्वतंत्रता प्राप्त करने से लेकर जलसन जंगल जमीन को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए हैं उनके बलिदानों को नमन करता हूं
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बत्ती नेता नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैनवाल जनपद पंचायत अध्यक्ष पांडी राम वडडे जिला पंचायत सदस्य गंगा देवी साैरी पार्षद गण ममता राठौर अमित भद्र कलेक्टर अजीत बसंत जिला पंचायत के प्रमुख कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेव जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल उप संचालक कृषि बी एस बघेल शिक्षा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी महेंद्र देहारी सहित आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment