Policewala
Home Policewala नारायणपुर जिले के गौठान दे रहे हैं सुपोषण का उपहार।
Policewala

नारायणपुर जिले के गौठान दे रहे हैं सुपोषण का उपहार।

छत्तीसगढ़

नारायणपुर
सुराजी गांव योजना की संकल्पना को साकार करने जिले के गौठान सतत् रूप से प्रयासरत हैं। नारायणपुर जिले में स्थापित किये गये गौठान मल्टीएक्टीविटी सेंटर कुपोषण से लड़ाई में महती भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत आंगनबाडियों में अंडा खिलाया जा रहा है, जिसका उत्पादन जिले के गौठानों में संचालित लेयर मुर्ग़ी  पालन केन्द्रों में किया जा रहा है। वर्तमान में जिले के कोचवाही में लक्ष्मी स्व सहायता समूह, एड़का में मां दुर्गा स्व सहायता समूह, भाटपाल में सांई बाबा स्व सहायता समूह, छोटेडोंगर सांई बाबा स्व सहायता समूह, हलामीमुंजमेटा में गायत्री स्व सहायता समूह और डुमरतरई में जागरूक महिला स्व सहायता समूह के द्वारा लेयर मुर्गियों से अंडा उत्पादन कर सी-मार्ट के माध्यम से आंगनबाडियों में वितरण किया जा रहा है। इन समूहों के द्वारा अब तक 1 लाख 44 हजार 200 अंडों का उत्पादन कर 7 लाख 93 हजार रूपये का विक्रय किया जा चुका है। वर्तमान में इन इकाइयों से प्रतिदिन 3 से 4 हजार अंडों का उत्पादन किया जा रहा है, जिसे कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बढ़ाकर 10 हजार अंडा प्रतिदिन उत्पादन करने के लिए निर्देशित किया है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता ही है जो महिलाओं को उद्यमी बनाने का काम किया जा रहा हैं। समूह के दीदीयों ने रोजगार उपलब्ध करा कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।
( बस्तर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP रजनेश सिंह के कप्तानी मे अब जुवा और सट्टा खिलाने वालो की खैर नही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के...

ड्रीम अचीवर लाइब्रेरी व ड्रीम अचीवर जिम में भी पहुँचा, इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान।

इंदौर मध्य प्रदेश साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ...

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फार्मा कंपनी के अकाउंट्स में छेड़छाड़ कर 87 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी धराया।

इंदौर मध्य प्रदेश निकेम ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने रिश्तेदार की...

कमिश्नर अभय वर्मा ने सहायक यंत्री राजेश गौतम को किया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य...