हजारीबाग
झारखंड के हजारीबाग जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां छह लाख रुपये की खातिर 15 साल के लड़के ने अपने ही 12 वर्षीय चचेरे भाई का पहले अपहरण किया. फिर जब उसे वो रकम नहीं मिली तो उसने दो लोगों के साथ मिलकर चचेरे भाई की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पत्थरों से बनी गुफे मेफेंक दिया.
पैसों की लालच में एक भाई इतना अंधा हो गया कि उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भाई का पहले अपहरण किया. इसके बाद अपने ही परिजनों को फोन कर 6 लाख रुपये की की फिरौती मांगी. पैसे नहीं मिले और भेद खुलने के डर से आरोपियों ने नाबालिग बच्चे की हत्या कर उसके शव को पत्थरों के बीच बने गुफा में छुपा दिया था.पुलिस ने नाबालिग आरोपी सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर कोल्हुवा कुदर स्थित दुलकी नदी के पत्थरों से बनी गुफा से मृतक का शव बरामद करके पुलिस ने हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया है.
उधर, बेटे का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिवार वाले विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके बच्चे का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका अपना चचेरा भाई हैं.
Leave a comment