फिरोजाबाद
थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत घर में लूट की वारदात को अंजाम देने, वृद्ध महिला की हत्या करने एवं नौकरानी को मरणासन्न अवस्था में मरा हुआ समझकर छोड़ देने वाले अभियुक्त तरूण गोयल को न्यायालय द्वारा फांसी की सजा सुनाइ गई तरुण गोयल ने दिनांक 01-04-2022 को अपनी नानी सास के घर में घुसकर नानी सास के जेवरात नोट व चाँदी की माला लूटने के लिए वृद्ध नानी सास की पेचकस मार-मारकर कर निर्मम हत्या कर दी थी नौकरानी पर जान से मारने की नीयत से वार किए थे एवं मरणासन्न हालात में मरा हुआ समझकर छोड़ दिया था । हत्यारा तरूण गोयल मृतिका श्रीमती कमला देवी की लडकी का दामाद था जो कि थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत कुछ ही दूरी पर अपनी ससुराल में रहता था जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए ठोस साक्ष्य पेश कर अभियुक्त को 01 वर्ष में फाँसी की सजा दिलाई
हत्यारा तरूण गोयल पुत्र अशोक कुमार निवासी म0न0 195, बंगला सरिया सदर बाजार मेरठ, हाल पता लोहिया नगर गली नं0 2 वाटिका रिसोर्ट के पीछे थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद जो कि मृतिका की लडकी का दामाद था एवं थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत अपनी ससुराल में निवास कर रहा था
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment