Policewala
Home Policewala नशे के सौदागर पर शिकंजा,करीब 2 लाख के गांजे के साथ तरस्कर गिरफ्तार
Policewala

नशे के सौदागर पर शिकंजा,करीब 2 लाख के गांजे के साथ तरस्कर गिरफ्तार



हरदा,मध्यप्रदेश
हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एसडीओपी सिसोदिया के निर्देशन में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है थाना सिविल लाइन द्वारा नशे के सौदागरों पर छठवीं बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा है आरोपी के कब्जे से 9 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग दो लाख रुपया का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दिनांक 5/6/2023 को पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी हरदा शहर में दूसरे जिलों से लाकर गांजा बेचता था आरोपी से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, पुलिस रिमांड ली जा रही है पकड़े गए आरोपी निखिल पिता राजेश सेन उम्र 24 साल निवासी ग्राम सतवास तहसील सतवास जिला देवास मप्र
आरोपी पर पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी शातिर वाहन चोर है जो दूसरे प्रदेश से लाकर गांजा बेचता था आरोपी पर हंडिया नसरुल्लागंज कोतवाली हरदा में चोरी के मामले दर्ज है आरोपी गांजा किससे ला रहा था तथा किसको देने जा रहा था इस संबंध में भी पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश शेखावत सहायक उपनिरीक्षक संतोष बामने सहायक उप निरीक्षक संदीप कुशवाह प्रधान आरक्षक कुलदीप राजपूत प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी आरक्षक सुनील शर्मा आरक्षक राहुल वर्मा साइबर सेल साइबर सेल के आरक्षक कमलेश परिहार मयंक सिंह लोकेश सातपुते तथा मनोज दोहरे व थाना सिविल लाइन के समस्त स्टाफ का कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

रिपोर्ट तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...