Policewala
Home Policewala नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा नशामुक्ति पखवाड़ा मनाकर किया जा रहा है विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।
Policewala

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा नशामुक्ति पखवाड़ा मनाकर किया जा रहा है विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।


इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस की टीम ने औधोगिक इकाईयों और आगनवाड़ी केंद्र में पहुंचकर किया सभी को नशे एवं मादक पदार्थाे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक, साथ ही लगाई उनकी साइबर पाठशाला।

इंदौर – देश के नागरिकों को नशे से दूर रखने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, नशामुक्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है।  इंदौर पुलिस द्वारा नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा नशामुक्ति पखवाड़ा को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में विशेष रूप से विभिन्न कार्यक्रम/कार्यशाला आदि के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम शहर के उघोग नगर पालदा स्थित औघोगिक इकाई जेपीका पेंट प्राइवेट लिमिटेड और श्रीनाथ मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड  प्रतिष्ठानों में  तथा इंद्र नगर इंदौर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र एवं क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के पास स्थित आंगनवाड़ी सेंटर पर पहुंची।

    पुलिस टीम ने जेपीका पेंट एवं श्रीनाथ मल्टीट्रेड तथा उपरोक्त आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचकर पहुंचकर वहां स्थित महिला एवं पुरूष कामगारों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं कों वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, इंदौर पुलिस की विभिन्न हेल्पलाईन सहित नार्को हेल्पलाईन के बारें में बताया गया। साथ ही सभी को नशे से दूर रहने की समझाईश देते हुए नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई।

इसके साथ ही उन्हें वर्तमान समय के साइबर अपराधों के बारें में जानकारी देने के लिये साइबर पाठशाला लगाकर, उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग और इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देते हुए, अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में समझाइश दी गई।                                          रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...