Policewala
Home Policewala नवी मुंबई में गृहमंत्री अमित शाह की सभा में 13 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती ।
Policewala

नवी मुंबई में गृहमंत्री अमित शाह की सभा में 13 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती ।

महाराष्ट्र
मुंबई

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर इलाके में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के आयोजन के दौरान लू लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और कइयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है । मृतकों में आठ महिलाएं हैं । ग़ौरतलब है कि इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित थे, जिनके लिये टेंट और कूलर के इंतज़ाम किये गए थे। वहीं मैदान में चिललिचाती धूप में लाखों की संख्या में लोग बैठे थे, इसमें 13 लोगों की लू लगने से मौत हो गई ।


खारघर में 306 एकड़ के एक मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। घटनास्थल के सबसे पास के मौसम विज्ञान केंद्र ने वहाँ अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने इस बात की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है कि नवी मुंबई में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह का आयोजन कैसे किया गया जबकि दोपहर में वहाँ पर तापमान बहुत अधिक हो जाता है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल जाकर भर्ती लोगों से मुलाक़ात की और कहा कि महाराष्ट्र की इस शिवसेना सरकार को राजनीति के अलावा कुछ नहीं सूझता, लोगों की परेशानी यहाँ तक कि उनकी जान की भी उसे कोई परवाह नहीं है।

कांग्रेस ने शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकारी कार्यक्रम में 13 लोगों की दर्दनाक मौत बहुत दुखदाई है। उन्होंने सरकार से बिना किसी लाग-लपेट के इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुआवज़ा देने की माँग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार जवाब दे कि- “जब नेताओं के लिए टेंट, कूलर-एसी लग सकता है तो जनता के लिए क्यों नहीं?” सरकार जब कोई सरकारी कार्यक्रम करती है, वहां लोगों को आमंत्रित किया जाता है और अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी सरकार को ही लेनी चाहिए ।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

SP रजनेश सिंह के कप्तानी मे अब जुवा और सट्टा खिलाने वालो की खैर नही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के...

ड्रीम अचीवर लाइब्रेरी व ड्रीम अचीवर जिम में भी पहुँचा, इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान।

इंदौर मध्य प्रदेश साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ...

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फार्मा कंपनी के अकाउंट्स में छेड़छाड़ कर 87 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी धराया।

इंदौर मध्य प्रदेश निकेम ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने रिश्तेदार की...

कमिश्नर अभय वर्मा ने सहायक यंत्री राजेश गौतम को किया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य...