Policewala
Home Policewala नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई
Policewala

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

फिरोजाबाद

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन की संवेदनशीलता व कार्याें में तत्परता का महत्व को बताते हुए कहा कि चुनाव का कार्य विशेष प्रमुखता का कार्य होता है, जो समयबद्धता के अंतर्गत करना होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने आपको चुनाव के लिए तैयार कर लें।
निर्वाचन कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी कार्मिक के लिए तैनात किए गए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन को निर्देशित किया है कि वह मतदान, मतगणना व माइक्राऑब्जर्बर, कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करना तथा मतदान व मतगणना के लिए कार्मिकों की तैनाती करना तथा प्रशिक्षण आदि कार्य की जिम्मेदारी को भी संभालेंगे। इसी प्रकार से अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेक कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति एवं निर्वाचन हेतु समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªटों की नियुक्ति आदि करेंगे।
नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर को प्रभारी अधिकारी परिवहन व्यवस्था एवं ईंधन व्यवस्था एवं निर्वाचन हेतु हल्के भारी वाहनों का अधिग्रहण तथा ईंधन की व्यवस्था करना, मा0 प्रेक्षक गण तथा नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य प्रबंध हेतु अधिकारियों की मांग पर वाहन उपलब्ध कराना, आयोग के मानक के अनुसार वाहनों को ईंधन देना व मतदान पार्टी की रवानगी हेतु वाहनों की कोडिंग डिकोडिंग का कार्य, वाहनों के किराए हेतु लॉगबुक मे गाड़ी मालिक का पूरा विवरण बैंक खाता, एवं आई एफ एस कोड तथा मोबाइल नंबर सहित तथा लॉग बुक में दिए गए ईंधन तथा तय की गई दूरी संबंधी विवरण अंकित करना तथा लॉग बुक एवं ईंधन बिलों का सत्यापन उपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय में उपलब्ध कराने का दायित्व भी संभालेंगे।
इसी प्रकार से जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव को प्रभारी व नोडल अधिकारी लेखन व निर्वाचन सामग्री बनाया गया है। जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर को प्रभारी व नोडल अधिकारी मीडिया बनाया गया है तथा कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को प्रभारी व नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा बनाया गया है। अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रभारी अधिकारी को पोलिंग पार्टी के प्रस्थान एवं वापसी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारियों का दायित्व संभालेंगे।
निर्वाचन की तैयारियों पर चर्चा करते हुये उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के सम्बन्ध में मांगी जाने वाली सभी सूचनायें ससमय उपलब्ध करायें। उन्होेने सभी अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से लगकर सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रेरित किया।
बैठक के दौरान
अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को 11:00 से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 20 अप्रैल पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक अभ्यर्थन की नाम वापसी ली जा सकती है। 21 अप्रैल को 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किए जाएंगे तथा 4 मई गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा और 13 मई पूर्वान्ह 8:00 से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी।
बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व प्रभारी अधिकारी, नोडल व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।



रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

डॉ गुप्ता के नवीन गृह प्रवेश पर सीनियर अधिवक्ता ने दी शुभकामनाएं

चंदेरी चंदेरी के सिविल चिकित्सालय में पदस्थ डॉ पंकज गुप्ता मेडिकल आफिसर...

हमारी जीवन रेखा हैं नदियाँ, इन्हें बहने दो

नदियाँ केवल जलधाराएँ नहीं हैं, बल्कि वे एक पूरी सभ्यता, संस्कृति और...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 12 से ज्यादा नक्सली ढेर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क...

राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बीच रिश्तों की मिठास: जब भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी साथ झूम उठे*

छत्तीसगढ़ जगदलपुर राजनीति को अक्सर कटुता और टकराव का पर्याय माना जाता...