धार, मध्यप्रदेश
मनावर तहसील के ग्राम उखल्दा से उमरबन तक युवा जन आक्रोश रेली राधेश्याम मुवेल के नेतृत्व मे निकाल कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम मनावर थाना उमरबन चौकी पर ज्ञापन दिया ज्ञापन धार जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पवार द्वारा दिया गया क्षेत्र में अल्प वर्षा होने के कारण वर्तमान फसल सोयाबीन मक्का कपास नष्ट हो चुकी है आगामी फसल पैदावार की कोई उम्मीद नहीं है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान एवं आने वाले समय में अपनी रोजी-रोटी कमाने में भी परेशानी होगी साथ ही सरकार द्वारा बिजली कटौती की जा रही है एवं बिजली बिल अधिक आने के कारण किसान बहुत मानसिक व आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है इसीलिए राज्यपाल महामहिम से निवेदन किया की तुरंत फसलों का सर्वे करवरकर शीघ्र ही किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की वह बिजली कटौती की बंद कर सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने की कृपा करें उक्त देते वक्त उमरबन के सभी किसान भाई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पवार उनके साथी ब्लाक किसान काग्रेश अध्यक्ष बलराम भाई ,राजु पटेल अविनाश धनगर विनोद राठोर रमेश पटेल भुपेन , आशिष ,सग्राम जिमी पार्षद ,दिलिप सिघार थानसिग पटेल नानसिग मण्डलोई नाहरसिह महाराज आदि किसान व काग्रेस जन मोजुद रहे
रिपोर्ट अजय लछेटा
Leave a comment