नई दिल्ली
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दिल्ली पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, वॉर्नर की सेना पंजाब का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में टीम के हाथ जीत लगी है, तो इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। 12 प्वाइंट्स के साथ पंजाब अंक तालिका में इस समय 8वें नंबर पर काबिज है। आखिरी मैच में धवन की अगुवाई में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को ही धूल चटाई थी
बल्लेबाजी में पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रभसिमसन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी, तो गेंद से हरप्रीत बर्रार दिल्ली के बैटर्स पर कहर बनकर टूटे थे। हरप्रीत ने महज दो ओवर में विपक्षी टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। नाथन एलिस और राहुल चाहर ने भी हरप्रीत का गेंद से भरपूर साथ निभाया था और दो-दो विकेट झटके थे।
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में डेविड वॉर्नर की सेना पंजाब का खेल बिगाड़ने के इरादे से धर्मशाला के मैदान पर उतरेगी। लास्ट मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका था। हालांकि, टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा था।
Leave a comment