इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपियों के द्वारा इंदौर के थाना बाणगंगा, थाना एरोड्रम एवं जिला देवास क्षेत्र में दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए कुल 03 दोपहिया वाहन एवं 01 धारदार चाकू बरामद।
आदतन आरोपी रवि के विरुद्ध 06 एवं आयुष के विरुद्ध 03 गंभीर अपराध पहले से हैं, पंजीबद्ध ।
इंदौर – शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपति सबंधी अपराधों एवं वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु वाहन चोरों पर सतत निगाह रख अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 03 संदिग्ध वाहन चोर व्यक्ति , चोरी की मोटर साईकल सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है, जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना बाणगंगा ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान से घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी (1)रवि उर्फ मेम डागर निवासी गांधीनगर इंदौर, (2).ऋतिक पाटिल गांधीनगर इंदौर, (3).आयुष उर्फ भेरु उर्फ भूपेंद्र निवासी , गांधीनगर इंदौर*को पकडा व आरोपी ऋतिक के पास से एक तेज धारदार चाकू मिला जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।
पूछताछ करते आरोपी रवि डगर के विरुद्ध वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे 06 गंभीर अपराध थाना बाणगंगा में पहले से एवं आरोपी आयुष के विरुद्ध लूट एवं चोरी के 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध होना बताया है
आरोपीयो से मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा एक वारदात थाना बाणगंगा क्षेत्र के नरवल कंकड़ से फरियादी की दोपहिया वाहन चोरी , *दूसरी वारदात जिला देवास के थाना बरोड़ क्षेत्र के डबल चोकी और चपडा के बीच से फरियादी की एक मोटर साइकिल एवं तीसरी वारदात थाना एरोड्रम क्षेत्र के कालानी नगरसे फरियादी की एक दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। उक्त घटनाओं के संबंध में फरियादियों के द्वारा सबंधित थानों पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वाहन चोरी का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।
आरोपी ऋतिक के कब्जे से 01 चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुए, तीनों आरोपियों के कब्जे से 03 दोपहिया वाहन बरामद कर, थाना बाणगंगा के द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment