Policewala
Home Policewala दुर्घटनाओं को रोकने ओव्हरस्पीड वाहन चला रहे वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही कर वसूले 52 हजार रूपये समन शुल्क
Policewala

दुर्घटनाओं को रोकने ओव्हरस्पीड वाहन चला रहे वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही कर वसूले 52 हजार रूपये समन शुल्क

मध्य प्रदेश जिला सीधी

 

स्पीड लेजर गन एवं इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से रखी जा रही नजर

डॉ रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन, सुश्री अंजुलता पटले, अति0 पुलिस अधीक्षक सीधी एवं श्री नारायण सिंह कुमरे उप पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशन निर्देशन में तथा थाना प्रभारी उनि0 डी0डी0 सिंह के नेतृत्व में दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से ओव्हरस्पीड चलने वाले वाहन चालको पर यातायात पुलिस सीधी की पैनी नजर-

ओव्हरस्पीड वाहनों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाये होती रहती है जिसको रोकने व सुगम यातायात के लिये यातायात पुलिस द्वारा रोड में ओव्हरस्पीड से चलने वाले वाहनो पर स्पीड लेजर गन एवं इन्टरसेप्टर व्हीकल से नजर रख रही है। यदि आप अपने वाहन को ओव्हरस्पीड में चला रहे है तो आप पर चलानी कार्यवाही की जावेगी इसलिये आप अपने वाहनो को स्पीड लिमिट में चलाये, नही तो आप के मोबाइल में ओव्हरस्पीड वाहन चलाने का चालान का मैसेज आ सकता है। यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर स्पीड लेजर गन एवं इन्टरसेप्टर व्हीकल का प्रयोग कर ओव्हर स्पीड में चलने वाले वाहन (बस, हाइवा, कार, टैक्सी) आदि कुल 37 वाहनों पर 52,000/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही शेष वाहन चालको से यातायात जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन करने एवं वाहनों के सभी दस्तावेज तैयार कर चलने हेतु प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...