Policewala
Home Policewala दीपावली पर्व पर संस्कार पब्लिक स्कूल में रंगोली एवं दीया-थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन
Policewala

दीपावली पर्व पर संस्कार पब्लिक स्कूल में रंगोली एवं दीया-थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन

डिंडौरी मध्यप्रदेश

शहपुरा नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दीया-थाली सजावट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 10 तक की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुंदर रंगोली बनाई। यह आयोजन प्रतिवर्ष दिवाली के मौके पर किया जाता है, जिससे छात्रों को सांस्कृतिक उत्सवों से जोड़ा जा सके।

*प्रतियोगिता का उद्देश्य और महत्व:*
– छात्रों को रंगों और डिज़ाइनों के माध्यम से अपनी कला दिखाने का मौका मिला।
– यह आयोजन छात्रों को प्रेरित करता है और उनकी कला के प्रति रुचि को बढ़ाता है।
– प्रतियोगिता ने भारतीय संस्कृति और परंपरा का संदेश फैलाने का काम किया, जो रंगोली में निहित है।

रंगोली प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप: मे प्रथम स्थान: समीक्षा साहू (कक्षा चौथी), द्वितीय स्थान: सान्वी साहू (कक्षा दूसरी) एवं तृतीय स्थान: लक्ष्मी बैगा (कक्षा चौथी) ने प्राप्त किया।
वही रंगोली प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप मे प्रथम स्थान: संस्कृति झारिया, द्वितीय स्थान: लतिका बरमैया, एवं तृतीय स्थान: पूर्णिमा तिलगाम ने हासिल किया।
इसके साथ ही दीया-थाली सजावट प्रतियोगिता: मे प्रथम स्थान: संस्कृति झारिया (कक्षा आठवीं) द्वितीय स्थान: अनाया मरावी (कक्षा तीसरी) एवं तृतीय स्थान: जिज्ञासा सलामे (कक्षा पांचवीं) एवं इसिता रजक (कक्षा 9वीं) ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में आशीष गौतम, हेमलता झारिया और पूनम श्रीवास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को पेंटिंग कलर, पेंसिल और पेन से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन मे विद्यालय की प्राचार्य सविता झारिया ने सभी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सुरक्षित एवं हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...