फिरोजाबाद
शहर के तिलक इंटर कॉलेज में सदर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिस के मुख्य अतिथि डॉ चंद्र सेन जादौन सांसद फिरोजाबाद द्वारा 78 दिव्यांग जनों को मोटर साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि जनपद के 16 वर्ष से अधिक के एवं 80% दिव्यांगता के ऊपर के सभी दिव्यांग जनों को इसी प्रकार से मोटर साइकिलों का वितरण की जाएंगी, जिसमें से अभी मौके पर 78 दिव्यांग जनों को मोटरसाइकिल वितरण की जा रही हैं। क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन ने केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए सभी दिव्यांगजनों को मोटरसाइकिल मिलने की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान श्री मनोज कुमार उप जिला अधिकारी फिरोजाबाद सुनील शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महानगर भगवान दास संखवार पूर्व जिला महामंत्री देवेश भारद्वाज जी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा उदय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष हरिओम वर्मा जी पार्षद श्रीमती अनुपमा शर्मा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री कृष्ण मोहन सिंह वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे
मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment