मंडला
ग्राम ढुढवा उप स्वास्थ्य केंद्र मगरदा सीएचसी बीजाडांडी में दस्तक अभियान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए घोल के अन्नपूर्णन खुराक एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सीरप दी गई। इसके अलावा ओआरएस घोल बनाने की विधि, हाथ धुलने की विधि, कंजनाइटल कैटरेक्ट, सुनाई ना देना, जनसंख्या स्थिरीकरण, मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य अमले द्वारा नारे लेखन, घर-घर दस्तक एवं सभी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में समूह बैठक के माध्यम से भी जानकारी दी गई।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment