इंदौर मध्य प्रदेश
थैलेसिमिया से पीडि़त बच्चों को रक्त की जरूरत सबसे ज्यादा होती है, ऐसे बच्चों के लिए रक्तदान करने का पुण्य काम इंटरनेशिया बिजनेस ग्रुप कंपनी के युवाओं ने किया। राजेन्द्र नगर स्थित कंपनी के दफतर में लगाए गए इस शिविर में युवक-युवतियों ने रक्तदान किया।
इंटरनेशिया बिजनेस ग्रुप ना केवल हजारों युवाओं को रोजगार देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में सहयोग कर रहा है, बल्कि इसके साथ में समाजसेवा के काम भी कर रहा है। इंदौर शाखा के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवक-युवतियों ने थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों और जरूरतमंदो के लिए रक्तदान किया। सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी डायरेक्टर मोहित चंद्रा जोशी के आव्हान पर महाराष्ट्र, नागपुर, जयपुर में भी लगातार रक्तदान शिविर और समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं। सुनील कुमार ने बताया कि इंटरनेशिया कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें पांच सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने ब्लड डोनेट किया। यह शिविर दी अम्बेडकर यूथ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी इंदौर के साथ हुआ। पार्षद प्रशांत बड़वे भी इस शिविर में शामिल हुए। इंदौर हेड सुनील कुमार ने भी रक्तदान किया।
कंपनी के इंदौर हेड सुनील कुमार ने कहा कि खून ऐसी चीज है, जिसे बनाया नहीं जा सकता। समय पर ब्लड ना मिलने से रोजाना हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इसी को देखते हुए रक्तदान की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। थैलेसिमिया से पीडि़त बच्चों को तो रक्त की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे बच्चों और जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इंटरनेशिया बिजनेस ग्रुप आगामी दिनों पौधारोपण और जनसेवा के कार्य सतत् करता रहेगा।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment