घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक जिला कटनी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी अभिजीत रंजन जी (भा.पु.से) द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने अपराध क्रमांक389/24धारा 137(2) BNS की अपहृत बालिका को ज़िला अहमदनगर महाराष्ट्र से दस्तायाब किया गया। जो पिता के डाटने से घर से बिना बताए चली गयी थी।दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद पुलिस के कार्य की सराहना की है ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, सहायक उप निरीक्षक ज़ुबेर अली, आरक्षक रोहित पाटकर, महिला आरक्षक सुनीता पटेल एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
जितेंद्र मिश्राकटनी
Leave a comment