मध्यप्रदेश छतरपुर
• निर्देशन एवं मार्गदर्शन:- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक की अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर – पकड की कार्यवाही के पालन मे थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री कमलेश साहू के नेतृत्व मे सम्पूर्ण कार्यवाही की गई । थाना सिविल लाईन के अप. क्र. 299/21 धारा 307,342,120बी,506,34 भादवि के आरोपीगण घटना वक्त से चल रहे थे फरार थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये अलग-अलग स्थानो पर दविस देकर आरोपी 1.मोहन लाल पिता नाथूराम कुशवाहा 2. जगदीश उर्फ हल्कू पिता नाथूराम कुशवाहा 3. अशोक मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा निवासीगण नरसिंहगढ पुरवा छतरपुर को आज दिनांक 01/07/23 को गिरफ्तार कर भेजा जेल । प्रकरण का एक आरोपी अभी भी चल रहा है फरार ।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर टीम नेतृत्व उनि. धर्मेन्द्र सिंह जौनवार , उनि. राजकुमार तिवारी , सउनि. रामाप्रसाद सूर्यवंसी , प्र.आर. वीरेन्द्र ,आर. नरेश सिंह , आर. धर्मेन्द्र सरवैया , आर. चन्द्रशेखर , आर. अंकेश, आर. दिनेश मिश्रा , म. आर. उपासना यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल
Leave a comment