मध्य प्रदेश छतरपुर
दिनांक 24.03.23 को थाना सिविल लाईन में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी की बच्चा जेल रोड आजाद चौक के पास एक व्यक्ति अपनी कमर में कट्टा खोसकर घूम रहा है । मुताबिक सूचना पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री कमलेश साहू द्वारा टीम के साथ तत्काल एक्शन लेते हुये बताये स्थान पर तस्दीक किया जो मौके पर एक व्यक्ति कमर में कट्टा खोसकर घुमते हुये पाया गया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उत्सव व्यास पिता शरद व्यास उम्र 18 वर्ष 06 माह नि. मरिया माता स्कूल के पास चौबे कालोनी छतरपुर का होना बताया । आरोपी उत्सव व्यास का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से थाना सिविल लाईन पर अपराध क्र.247/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल
Leave a comment