इंदौर मध्य प्रदेश
दिनांक 2 दिसम्बर 2019 को प्रशांति अस्पताल के पास बंगला न. 122 के खण्डहर मे एक 4 वर्षीय बालिका का शव नग्न अवस्था मिला । जो प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा लगा की उस बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी गला दबाकर नृशंस हत्या की गई है , महू पुलिस द्वारा तत्काल ही कार्वाही करते हुए उस बालिका से बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले हत्यारे अंकित विजयवर्गीय उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया था। उक्त गंभीर मामले की विवैचना सिर्फ 13 दिन मे पूर्ण कर आरोपी अंकित के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया था। प्रकरण में आये वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर माननीय विशेष न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपी अंकित विजयवर्गीय को दिनांक 22.02.2020 को दोहरे मृत्यु दण्ड से दण्डित किया था ।
उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण विवैचना महू के तत्कालिन थाना प्रभारी अभय नैमा द्वारा की गई थी। इस प्रकरण की सुक्ष्म विवैचना एंव माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी अंकित को दिये गये दण्ड के आधार पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रकरण की विवैचना को उत्कृष्ट स्तर का माना । इस आधार पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा उक्त प्रकरण के विवैचक थाना प्रभारी अभय नेमा को अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक हेतु अनुशंसा की थी, जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी महू अभय नेमा वर्तमान थाना प्रभारी सराफा इन्दौर को “अन्वेषण में उत्कृष्ठता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक“ देने की घोषणा की थी ।
आज दिनांक 26.05.2023 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर द्वारा अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपुरिया एंव पुलिस आयुक्त जोन-4 राजेश कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में अभय नेमा, थाना प्रभारी सराफा इन्दौर को “अन्वेषण मैं उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक” प्रदान कर सम्मानित किया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment