टीकमगढ़
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कार्रवाई के दौरान हाल ही में देरी चौकी से थाना दिगोडा पदस्थ हुए उप निरीक्षक नीरज सिंह को दिनांक 12.08.2023 द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम बछौडा शाहपुर रोड पर शाहपुर तरफ से आ रही जायलो वाहन कं० एमपी 04 बीए 6576 को रोककर चैक करने पर वाहन में 40 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 360 लीटर कीमती 1,20,000 रूपयें एवं जायलो वाहन कीमती 06 लाख रूपये की अवैध रूप से मिलने पर उक्त शराब मय वाहन के जप्त कर आरोपी चालक निहाल उर्फ बड़े पिता इंदल सिंह घोष उम्र 30 साल निवासी वर्माताल एवं बगल में सीट पर बैठे देवेन्द्र पिता कल्याण सिंह घोष उम्र 23 साल निवासी सैराई थाना दिगौडा को गिर0 किया जाकर मान० न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में एक अन्य शराब दुकान के अज्ञात गददीदार आरोपी की तलाश जारी हैं।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 विजय सिंह, प्र0आर0 मुकेश राय, प्र०आर० सादिक खॉन, आर0 हीरालाल, आर0 शैलेन्द्र रावत, आर0 अजय दांगी, म०आर० रविना, का सराहनीय योगदान रह।
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment