टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा चलाये जा रहे अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध अभियान के तहत
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये
थाना चंदेरा पुलिस द्वारा दिनांक 1/7/2023 को सुखनई नदी चुली घाट चंदेरा के पास से एक महिन्द्रा डीआई 265 लाल रंग का टेक्ट्रर मय रेत से भरी ट्राली के घाट से जा रहा था जो टेक्ट्रर चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गया। टेक्ट्रर मय रेत से भरी ट्राली के जप्त कर अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कथन में उनि शैलेन्द्र सक्सेना थाना प्रभारी चन्द्रा, सउनि चतुरसिंह, आर 442 विकास महोबे, आर 713 गणेश निरंजन, आर 84 राजवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment