Policewala
Home Policewala थांदला में जैन संतों के साथ संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार के विरोध में कमिश्नर को ज्ञापन
Policewala

थांदला में जैन संतों के साथ संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार के विरोध में कमिश्नर को ज्ञापन

इंदौर मध्य प्रदेश थांदला मे जैन संतों के साथ संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध मे म. प्र. जैन कांफ्रेंस एवं सकल जैन समाज इंदौर द्वारा दिनांक 05/06/2023 को कमिश्नर कार्यालय इंदौर मे महेश डाकोलिया एवं ललितजी छल्लानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर महेश डाकोलिया ने बताया कि थांदला की घटना से सम्पूर्ण जैन समाज में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है। जैन समाज के संत सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए सभी जीवों के प्रति मैत्री और सद्भावना रखते हैं। उन महान संतों के साथ इस प्रकार का व्यवहार असहनीय है।कमिश्नर से माँग की गई कि इस घटना में शामिल लोगों के प्रति सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जावे एवं संतों की सुरक्षा के प्रति स्थानीय प्रशासन को सचेत किया जाए एवं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन स्तर से कठोर कार्रवाई की जावे। संतोष जैन (मामा) ज्ञापन का वाचन किया इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख प्रकाश चौरडिया, प्रकाश भटेवरा, विजय मेहता, राजेंद्र लोढ़ा, कैलाश नाहर, विमल तातेड़, विजय ललवानी, पीयूष जैन, सुधीर सेठिया, जिनेश्वर जैन , संजय नवलखा, रूपेन्द्र जैन चीनू, राजेंद्र महाजन, प्रकाश पोखरना, सुनील साँड़, सुभाष विनायक्या, देवेंद्र गादिया, अंतिम डाकोलिया, सुमेर चोरड़िया ,प्रदीप बेताला, प्रदीप छल्लानी, पवन मेहता, सुरेंद्र बेताला, रणधीर कोठारी, सुमित चोपडा, अशोक जैन, मनोज मारू, विजयसिंह नाहर ,वीरेंद्र मारू, सौभाग्यमल जामड, कनक बांठिया यशवंत कर्नावट, मनीषकोचर,निलेश गादिया वीरेंद्र पोखरना, कांतिलाल मूणत, विशाल डागरिया, वीरेंद्र नाहर, अंशुल मंडलिक, राजेश जामड सुशील भगोता, अभिषेक नाहर, नरेन्द्र मेहता, पुखराज पावेचा, अशोक डांगी,राजकुमार डाकोलिया,सुमित चोपड़ा, सुभाष नाहर, अनुराग गेलडा, ललित जैन गजेंद्र विनायक्या,अनिल भंडारी, प्रदीप चतर ?कविता जैन ,अलका जैन ,कनिका जैन आदि अनेकों समाजजन उपस्थित रहे । रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला प्रशासन के निर्देश को मजाक बना रहे दशरमन समिति प्रबंधक संतोष दुबे

कटनी मध्य प्रदेश धान उपार्जन को लेकर कटनी जिला प्रशासन इन दिनों...

बस्तर: नक्सलवाद के दंश और अराजकता का दलदल

बस्तर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद दशकों से एक ऐसा जटिल...

लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु सतर्कता और जागरूकता नही रखी तो आपके डाटा का हो सकता है Misuse.”

इंदौर मध्य प्रदेशविद्या विजय बाल मंदिर स्कूल के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस...

चेतना 3.0 एवं महिला सुरक्षा संवाद,हम होंगे कामयाब पखवाड़े हेतु उत्कर्ष क्लासेज इंदौर में हुआ सेमिनार

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा महिला सुरक्षा संवाद...