Policewala
Home Policewala त्रिशला नंदन वीर के जयकारों से गूंजा इंदौर शहर श्वेताम्बर जैन समाजजनों ने निकाला बड़ा जुलूस
Policewala

त्रिशला नंदन वीर के जयकारों से गूंजा इंदौर शहर श्वेताम्बर जैन समाजजनों ने निकाला बड़ा जुलूस

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर। आज भगवान महावीर स्वामी का जन्मोतस्व देश-प्रदेश रूप मे हर्षोल्लास के साथ जैन समाज मना रहा है। श्वेतांबर ,दिगम्बर सभी मंदिरों में आज सुबह आयोजन हुए। प्रभातफेरियां भी निकाली गई। बड़ी तादाद में जैन समाजजन अपने-अपने मंदिर क्षेत्र में मोजूद रहे। लड्डू और पेड़ा का वितरण भी हुआ, प्रभु के जयकारे भी लगे। मंदिरों में नित्य पूजन भी हुआ। आज सुबह श्वेताम्बर जैन समाज ने रजत रथ यात्रा राजवाड़ा से निकाली। आज सुबह से ही जैन समाजजन राजवाड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे। इस रथ यात्रा में बड़ी तादाद में तामझाम भी रहा। जैन समाज के अलग अलग क्षेत्रों से अलग-अलग ग्रुप आज अपने बैनर लेकर समाज जनपरिवार के साथ पहुंचे।

        

भगवान महावीर के जयकारे भी लगे, जुलूस मार्ग एमजी रोड पर जगह-जगह स्वागत मंच भी लगे थे। रजत रथ में विराजित भगवान को आगे की ओर ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के हाथों में दी जो रथ को आगे ले जा रहे थे। वहीं अजीत नाथ महिला संघ लाल मंदिर पिपली महिलाओं का एक ग्रुप अध्यक्ष मधु वोहरा, सचिव प्रगति हरकावत, रितु संचेती सहित संघ की सभी महिलाएं शामिल हुई ।जुलूस में झांकियां भी शामिल हुई। मातृशक्तियां सहित जैन समाजजनों के हाथों में जियो और जीने दो के अलवा कई संकल्प की तख्तियां भी थी। संत के मंत्रोच्चार के बाद राजनेताओं ने जुलूस को हरी हांडी दिखाई और उसी के
वाच क्रमबद्ध होकर गोराकुण्ड, टोरी कार्नर, बड़ा गणपति होते हुए दलाल बाग पहुंचे, जहां भोजन प्रसादी का आयोजन भी हुआ। बड़ी संख्या में श्वेताम्बर जैन समाजन और कुछ दिगम्बर जैन समाज भी पहुंचे।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कीआतंकी घटना की निंदा, कठोर कार्रवाई की मांग

वाराणसी मंडल वाराणसी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के द्वारा शनिवार को...

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर एम डी जैन इंटर कॉलेज में हुई निबन्ध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...