डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। गुजरात राज्य से नर्मदा परिक्रमा पर निकले तीर्थ यात्रियों से भरी बस किकरझर घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए समनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
समनापुर थाना प्रभारी कोमेश कुमार ने जानकारी दी कि लगभग 35 लोग इस बस में सवार थे। ये यात्री राजकोट, गुजरात से नर्मदा परिक्रमा पर निकले हुए थे। घटना के बाद अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद पुलिस और चिकित्सा टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराया गया।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment