इंदौर मध्य प्रदेश
तीर्थकर परमात्मा महावीर का जन्म वाचन 16 सितंबर प्रातः 8:30 बजे से “नवकार वाटिका” रेस कोर्स
रोड, पालनाजी का जागरण (रात्रि)
पर्युषण पर्व में चतुर्थ दिवस पर गणिवर्य आनंद चंद्र सागर जी म. सा., पूज्य मुनिराज ऋषभ चंद्र सागर जी म. सा. ने फरमाया कि पर्यूषण पर्व पर्वो का राजा है इसमें कर्म के मर्म पर सीधा प्रहार किया गया है। पर्युषण उपासना एवं उपासकों का मेला है, जिसमें भिन्न भिन्न उपासनाएं की जाती है, प्रतिदिन एकासना, आयंबिल के साथ ही अठम्म तप, ग्यारह उपवास, अठाई आदि की तपस्याए गतिमान है। अमारी परिवर्तन यानी अहिंसा का पालन | आपने बताया कि आए दिन आने वाले भूकम्पों का कारण भी व्यापक हिंसा एवं कत्लखाने हैं। अमारी परिवर्तन से पर्यावरण का संतुलन बनता है। इसी तरह एक दूसरे को क्षमा करने से भी रिश्तों का संतुलन बनता है। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश बंगानी एवं सचिव श्री यशवंत जैन ने बताया कि गुरुदेव के प्रवचन में 10000 स्क्वायर फीट का पंडाल भी कम पड़ रहा है। प्रतिदिन 1200 से अधिक श्रद्धालु प्रवचन में मौजूद रहते हैं, पर्युषण के चतुर्थ दिवस आज ग्रंथो का राजा “कल्पसूत्र” जो की आगम शिरोमणि है, श्री बसंत जी, अजीत जी, सुनंदा जी जैन परिवार द्वारा वोहराया गया | गुरुदेव द्वारा वाचना में बताया गया कि कल्पसूत्र में तीर्थकर महावीर एवं अन्य तीर्थकर भगवंत के जीवन चरित्र को लिपिबद्ध किया गया है। जिनके श्रवण से जीवन जीने की राह मिलती है। राजेश जैन युवा के अनुसार ट्रस्ट के पुखराज बंडी, विपिन सोनी, सोमिल कोठारी कीर्ति डोसी ने जानकारी दी कि श्रेष्ठीवर्य विपिन – प्रिया कोचर के निवास “कल्प तरु” पर पालना जी का जागरण एवं भावों से भरी भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है। प्रवीण गुरुजी, जिगेश शाह, अशोक भाई शाह, अशोक जैन राजगढ़, भरत जैन, मनीष सुराना ने बताया कि 16 सितंबर प्रातः से ही पुरुष सफेद एवं महिलाएं केसरिया परिधान में कल्पसूत्र का श्रवण एवं तीर्थकर जन्म वाचन का श्रवण करेंगे | जन्म वाचन 10:00 बजे से नवकार वाटिका में होगा | परमात्मा की माता त्रिशला को आए 14 स्वप्न ऊपर से उतारते हुए उन्हें झूलाने, फूलमाला, स्वर्णमाला आदि एवं जीवन में मंगल ही मंगल हो हेतु “अष्ट मंगल” की भी बोलियां श्रावको द्वारा लगाई जाएगी| केसर की छाप भी सभी को लगाई जाएगी। इस अवसर पर श्रेष्ठिवर्य स्व. शिखर चंद ,डॉ. प्रकाश बंगानी एवं स्व. अशोक गगन धारीवाल द्वारा साधार्मिक वात्सल्य का भी लाभ लिया गया है। धर्म सभा में राजेश जैन “युवा”, प्रनेह चौरड़िया, प्रियंक शाह, खूबचंद कटारिया, केशरीमल जैन आदि की भी उपस्थिति रही।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment