इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर करता था आईपीएल मैच के सट्टे का कारोबार।
आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से हो गया था फरार और अपनी पहचान छुपा कर काट रहा था फरारी।
इंदौर शहर में विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा प्रकरण में 3 वर्षो से फरार एक आरोपी को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना खजराना के वर्ष 2020 में अपराध धारा 4 क सट्टा एक्ट, 66 आई टी एक्ट 420,467,468 भादवि में आरोपी संतोष राय उम्र 38 साल निवासी सुहागी जबलपुर द्वारा अपने साथियों के साथ नवंबर 2020 में आईपीएल मैच का सट्टा कारोबार करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें आरोपी संतोष राय तब से ही फरार हो गया था।
प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी संतोष राय निवासी जबलपुर की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। जिस के पालन में थाना प्रभारी खजराना द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश के लिए जबलपुर रवाना किया गया। टीम द्वारा साइबर सेल जोन 2 की मदद से आरोपी की तकनीकी जानकारी निकाल कर तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आरोपी संतोष राय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में पेश किया गया है।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment