सिवनी मां खेरापति मंदिर समिति द्वारा नवभारत के तत्वाधान में देवी जस गायक रुद्रकांत ठाकुर और सिवनी नगर के अशोक अकेला की प्रस्तुति के साथ देवी जागरण मैं प्रसिद्ध व्याख्याता आयुर्वेदिक अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर प्रकाश टाटा सहित उनके बेटे जोकि हप्पू सिंह सीरियल में काम कर रहे हैं उनकी उपस्थिति में देवी जागरण कार्यक्रम के साथ उनका मंच में स्वागत किया गया और सभी भक्तों से उन्हें मिलाया गया जिससे डॉक्टर साहब ने सभी को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में शामिल होकर इस जागरण का कार्यक्रम में शोभा बढ़ाया वही इनके साथ डॉक्टर जी एस सिद्धू का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर भक्त जनों के साथ-साथ गीत जस गाने वाले गायकों को भी हौसला बुलंद किया और इस कार्यक्रम में शामिल हुए जो जन चर्चा का विषय बना
रिपोर्ट सूरज बघेल
Leave a comment